केबेज कौलिफ्लावर ढोकला

New Update
केबेज कौलिफ्लावर ढोकला
मुख्य सामग्रीढोकला, बंदगोभी
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सनाश्ता
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री केबेज कौलिफ्लावर ढोकला

  • २५० ग्राम ढोकला
  • १ छोटा बंदगोभी बारीक लच्छे
  • १ छोटा फूलगोभी घिसा हुआ
  • २ बड़े चम्मच ऑइल
  • ४-५ सूखी लाल मिर्च
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच हींग
  • १ छोटा चम्मच राई
  • १ बड़ा चमचा उड़द दाल धुली
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच अजवाइन
  • कड़ी पत्ते
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच हल्दी का पावडर
  • ६-८ स्वादानुसार नमक
  • १ बड़ा चमचा नींबु का रस

विधि

  1. एक नॉन-स्टिक पैन में तेल गरम कर लें। हर लाल मिर्च के 4 टुकडे़ करके बीज निकाल लें।
  2. पैन में डालें हींग राई, उड़द दाल, अजवाइन, कड़ी पत्ते और लाल मिर्च और महक आने तक भूनें।
  3. अब डालें फूलगोभी, बंदगोभी, हल्दी पावडर और नमक। अच्छी तरह मिलाकर ढक दें और 5-7 मिनिट तक पकाएँ।
  4. ढोकलों को क्रश करके पैन में डालें और अच्छी तरह मिला लें। नींबु का रस डालकर मिला लें। गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी319.5
कार्बोहाइड्रेट44.17
प्रोटीन11.45
फैट10.3
फाइबर2.27