आचारी आलू की ताहिरी

छोटे आलू और चावल को पकाएँ अचार के मसाले के साथ

New Update
आचारी आलू की ताहिरी
मुख्य सामग्रीआचारी आलू की ताहिरी, बेबी आलू
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्सचावल
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय२६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री आचारी आलू की ताहिरी

  • २ बड़े चम्मच आचारी आलू की ताहिरी
  • १o-१५ बेबी आलू
  • ३ स्वास्थ्यवर्द्धक आलू चौकोर में कटा हुआ
  • १ १/२(डेड़ कप चावल भिगोया हुआ
  • १ बड़ा चमचा घी
  • १ इन्च की डंडी दालचीनी
  • ५-६ लौंग
  • २ तेज पत्ते
  • ७-८ काली मिर्च
  • ५-६ छोटी इलाइची
  • १ बड़ी इलाइची कुटा हुआ
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच जीरा
  • २ स्वास्थ्यवर्द्धक प्याज़ सलाइस किया हुआ
  • स्वादानुसार नमक

विधि

  1. एक गहरे नॉन स्टिक पैन में घी गरम कर के उसमें डालें दालचीनी, लौंग, तेज पत्ते, काली मिर्च, छोटी इलाइची, बड़ी इलाइची, जीरा और महक आने तक भूने।
  2. छोटे आलू को आधा में काट लें। पैन में प्याज़ डालकर हल्का रंग आने तक भूने। फिर छोटे आलू और आलू के क्यूब्स डालकर भूनते रहें। अब आचार डालकर मिला लें।
  3. फिर चावल डालकर मिला लें। 3 कप पानी और नमक डालकर मिला लें। जब पानी उबलने लगे, तब आँच को धीमी कर लें, पैन को ढक दें और तबतक पकाएँ जबतक आलू और चावल पक जाए।
  4. गरमागरम परोसें।