राजगिरा थालिपीट

अगले व्रत पर यह आप ज़रूर बनाकर खायें – राजगिरा का आटा, आलू, मूंगफली और कुछ मसाले मिलाकर बनाएँ

New Update
राजगिरा थालिपीट
मुख्य सामग्री राजगिरे का आटा, आलू
क्यूज़ीन महाराष्ट्रियन
कोर्स नाश्ता
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय ३१-४० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मसालेदार
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री राजगिरा थालिपीट

  • १ कप राजगिरे का आटा
  • २ स्वास्थ्यवर्द्धक आलू कद्दुकस किये हुए
  • १ छोटा चम्मच जीरा
  • २ बड़े चम्मच ताज़ा हरा धनिया बारीक कटा
  • ३ छोटे चम्मच अदरक-हरी मिर्च की पेस्ट
  • १ १/२(डेड़ छोटे चम्मच मूंगफली भूनी और कुटी
  • स्वादानुसार सेंधा नमक
  • भुनने के लिए घी

विधि

  1. आलू को एक बाउल में डालें, उसमें राजगिरा का आटा, ज़ीरा, हरा धनिया, अद्रक-हरि मिर्च पेस्ट, मूंगफली और सेन्धा नमक डालकर मिलाएँ।
  2. एक चौथाई कप पानी डालकर लोई गूंदे। लोई के आठ समान हिस्से करें। हर हिस्से को अपने हथेली पर फैलाएँ।
  3. यह है थालिपीट। एक नॉन स्टिक तवे पर थोडी घी गरम करें। उसपर एक एक एक थालिपीट रख कर मध्यम आँच पर पलटते हुए पकाएँ जबतक दोनो तरफ से सुनहरा और करारा हो जाए।
  4. गरम गरम परोसें।