प्रॉन्स विद चिल्ली गार्लिक बेसिल

झ़िंगे, ताज़े लाल मिर्चें, लहसून और बेसिल के पत्तों काउत्क्रुष्ट संमिश्रण

New Update
प्रॉन्स विद चिल्ली गार्लिक बेसिल
मुख्य सामग्रीजम्बो प्रॉन्स, ताज़ी लाल मिर्च
क्यूज़ीनथाई
कोर्समुख्य कोर्स सीफूड
तैयारी का समय६-१० मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यमांसाहारी

सामग्री प्रॉन्स विद चिल्ली गार्लिक बेसिल

  • १२-१६ जम्बो प्रॉन्स छिलकर नसे निकाले हुए पर पूंछ रखे हुए
  • २-३ ताज़ी लाल मिर्च
  • १ बड़ा चमचा लहसुन
  • १०-१५ ताज़े बेसिल के पत्ते
  • १ बड़ा चमचा ऑइल
  • २-३ हरे प्याज़
  • १/४(एक चौथ स्वास्थ्यवर्द्धक लाल शिमला मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • १ छोटा चम्मच इमली की पेस्ट

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें। हरे प्याज़, लाल शिमला मिर्चऔर लाल मिर्चों को दरदरा काटें।पैन में हरे प्याज़और लहसून डालकर आधा मिनट तक भूनें।
  2. शिमला मिर्च, प्रॉन और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। ¼ कप पानी, इमली का गुदा और लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
  3. फिर बेसिल के पत्ते डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और पकाएँ जबतक प्रॉन्स पक जाए। फिर उन्हें सर्विंग प्लेट में डालकर गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी393
कार्बोहाइड्रेट9.6
प्रोटीन48.9
फैट17.6