कच्छी बीअर

बिना बीअर का बीअर - मसालेदार दही का पेय

New Update
कच्छी बीअर
मुख्य सामग्रीदही, हरी मिर्च
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्सपेय
तैयारी का समय०-५ मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तर
अन्यशाकाहारी

सामग्री कच्छी बीअर

  • १ कप दही
  • १ बड़ा चमचा हरी मिर्च कटा हुआ
  • १ बड़ा चमचा भुने हुए जीरे का पावडर
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार काला नमक
  • कुछ ताज़े पुदीने के पत्ते
  • कुछ ताज़े धनिये की टहनी
  • स्वादानुसार आईस क्यूब्ज़

विधि

  1. ब्लेन्डर जार में डालें दही, हरी मिर्च, जीरा पावडर, नमक, काला नमक, पुदीने के पत्ते और ताज़ा धनिया और पीस लें।
  2. आईस क्यूब्स डालकर फिर से पीस लें। बीअर के बोतल में डालकर ठंडा-ठंडा परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 30
कार्बोहाइड्रेट6.2
प्रोटीन 6
फैट8