कोकम एण्ड अनार स्लश

कोकम और अनार से बना खट्टा-मीठा ड्रिंक

New Update
कोकम एन्ड अनार स्लश
मुख्य सामग्रीकोकम सिरप, अनार के दाने
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्सपेय
तैयारी का समय६-१० मिनट
खाना पकाने के समय०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री कोकम एण्ड अनार स्लश

  • कप कोकम सिरप
  • ४ बड़े चम्मच अनार के दाने
  • ८ बड़े चम्मच चीनी
  • २ छोटे चम्मच काला नमक
  • २ छोटे चम्मच भुने हुए जीरे का पावडर
  • ४ कप क्रशड आईस / कुटी हुई बर्फ

विधि

  1. कोकम का शरबत, ताज़े अनार के दाने, चीनी, काला नमक और भुने हुए जीरे के पावडर को 2 मिनिट ब्लैंड करें।
  2. क्रशड आइस डालें और फिर से स्लश बनने तक ब्लैंड करें।
  3. चार ग्लास में डालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।