खिचडी विद गाजर

गाजर, चावल और मुंग धाल की पौष्टिक खिचडी - छोटे बच्चों के लिये.

New Update
खिचडी विद गाजर
मुख्य सामग्री चावल, मूंगदाल धुली
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स चावल
तैयारी का समय ६-१० मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद नरम
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री खिचडी विद गाजर

  • २ बड़े चम्मच चावल भिगोया हुआ
  • २ बड़े चम्मच मूंगदाल धुली भिगोया हुआ
  • १/२(आधा) छोटा गाजर घिसा हुआ
  • स्वादानुसार नमक

विधि

  1. चावल और दाल को एक पैन में डालें।
  2. एक कप पानी और नमक डालें।
  3. ढक कर तीन से चार मिनट तक पकाएँ।
  4. गाजर डालकर ढक कर पकाएँ जबतक सब कुछ एकदम नरम होकर गल जाए।
  5. हॅन्ड ब्लेन्डर से मसलें, थोडा ठंडा करें और बच्चे को खिलाएँ।