फ्लैक्स सीड चटनी

अगर अपने अच्छे कोलेस्टरॉल को बढ़ाना है तो इस चटनी को ज़रूर बनाएँ और खाएँ.

New Update
फ्लैक्स सीड चटनी
मुख्य सामग्रीआलिव
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सअचार जाम चटनी
तैयारी का समय१६-२० मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री फ्लैक्स सीड चटनी

  • १/२(आधा) कप आलिव

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम कर लें और उसमें डालें लहसुन और सुनहरा होने तक भूने। सूखी मिर्चें डालकर करारे होने तक भूने।
  2. अब अल्सी के बीज और तिल डालकर मिला लें और मिक्सर जार में डालें। सेन्धा नमक डालें औ ठंडा करके पीसकर चटनी बना लें। सर्विंग बाउल में डालकर परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी920
कार्बोहाइड्रेट23.4
प्रोटीन32.9
फैट77.3
फाइबर28