ऐंटि फ्लू ड्रिंक

New Update
ऐंटि फ्लू ड्रिंक
मुख्य सामग्री अनार, अनार
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स पेय
तैयारी का समय ६-१० मिनट
खाना पकाने के समय ०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद नरम
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री ऐंटि फ्लू ड्रिंक

  • १ कप अनार ताज़े जूस
  • १ छोटा अनार
  • २-३ केल
  • १ छोटा चम्मच आलिव
  • स्वादानुसार काला नमक
  • स्वादानुसार कैस्टर शुगर / बारीक चीनी
  • स्वादानुसार नींबु का रस
  • सजाने के लिये नींबु के स्लाइस

विधि

  1. अनार का रस, तोड़े हुये केल, फ्लैक्स् सीड्स् और काला नमक को एक स्मुथ मिश्रण में ब्लेन्ड कर लें।
  2. फिर अलग-अलग मार्गरिटा गिलास के रिम्ज़ पर निंबु का रस मल लें। कैस्टर शुगर को एक प्लेट पर फैला लें और हर गिलास को उस में डालकररिम्ज़ पर कैस्टर शुगर लगा लें।
  3. फिर अनार से दानें निकालें और हर गिलास में समानता से डाल दें।
  4. अब बनाये हुये जूस को हर गिलास में छानें, एक निंबु के स्लाइस से सजायें और तुरंत परोसें।