अदरक नींबू पानी

यह स्वादिष्ट तो है ही पर पचन के लिये भी बहुत अच्छा है

New Update
मुख्य सामग्रीअदरक का रस, नींबु का रस
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्सपेय
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री अदरक नींबू पानी

  • १ बड़ा चमचा अदरक का रस
  • १ बड़ा चमचा नींबु का रस
  • १ छोटा चम्मच भुने हुए जीरे का पावडर
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार काला नमक
  • ८ बड़ा चमचा शुगर सिरप/ चीनी का सिरप
  • आईस क्यूब्ज़
  • १ Lemon sliced

विधि

  1. एक बड़े जग में अदरक का रस, नींबु का रस, जीरा पावडर, नमक, काला नमक और चीनी की चाशनी मिलाएँ।
  2. उसमें छे कप पानी मिलाएँ। अलग-अलग ग्लास में बरफ के टुकड़े डालकर उन्हें अदरक-नींबू की शरबत से भर दें।
  3. हर ग्लास के किनारे पर एक नींबु का स्लायस रखें और तुरन्त परोसें।