अपसाइड डाउन पेयर ब्राउनीज़

नाशपति से बना अनोखा ब्राउनी.

New Update
अपसाइड डाउन पेयर ब्राउनीज़
मुख्य सामग्रीनाश्पाति, कुकिंग चॉकलेट
क्यूज़ीनअमेरिकन
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय१६-२० मिनट
खाना पकाने के समय१-१.३० घंटा
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यमांसाहारी

सामग्री अपसाइड डाउन पेयर ब्राउनीज़

  • ४ नाश्पाति
  • २५० ग्राम कुकिंग चॉकलेट घिसा हुआ
  • १/२(आधा) ग्रीज़ करने के लिये मक्खन
  • २ अंडे
  • १/२(आधा) कप मैदा
  • १ छोटा चम्मच बेकिंग पावडर
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच नमक
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच वेनीला एसेन्स
  • १ बड़ा चमचा कॉफी डिकॉकशन
  • १/२(आधा) कप चीनी
  • १/२(आधा) कप अखरोट कटा हुआ

विधि

  1. सबसे पहले ओवन को 190 डिग्री सैंटिग्रेड (सेल्सीयस) तापमान पर गरम करें। एक रैकटैंगल सिलिकोन बेकिंग मोल्ड को मक्खन से ग्रीस कर लें। चौकलेट को एक बाउल में रखें और उसे रखें एक नौन स्टिक पैन में जिसमें पानी उबल रहा हो।
  2. चौकलेट में मक्खन डालकर दोनों को साथ पिघाल लें। पेयर के चार हिस्से करके बीज निकाल लें। इन्हें फिर बेकिंग मोल्ड में एक ही लेयर में लगा लें। चौकलेट-मक्खन के मिक्सचर में अंडे डालकर फेंट लें। मैदा, बेकिंग पावडर और नमक को साथ में इस मिक्सचर में छान लें।
  3. फिर डालें वैनिला एसेन्स, कौफी का डिकौकशन और अच्छी तरह से मिला लें। चीनी डालकर मिला लें।
  4. अखरोट डालकर मिला लें। बैटर को पेयर्स के ऊपर डालें और मोल्ड को गरम ओवन में तीस मिनिट रखकर बेक करें।
  5. फिर ठंडा करें और मोल्ड में से बाहर निकाल लें। स्लाइस करें और अपसाइड डाउन पेयर ब्राउनीज़ सर्व करें।