अनबेक्ड ब्रौनीज़

बीना बेक की हुई ब्रौनीज़.

New Update
मुख्य सामग्रीडार्क चॉकलेट, मक्खन
क्यूज़ीनअमेरिकन
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय२१-२५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री अनबेक्ड ब्रौनीज़

  • ३/४ कप डार्क चॉकलेट
  • १/२(आधा) कप मक्खन
  • ३/४ कप डायजेस्टिव बिस्किट
  • १/२(आधा) कप मिक्स्ड ड्राइड फ्रूट्स / मेवे
  • १/४(एक चौथ कप कन्डेंस्ड मिल्क
  • आलमंड/बादाम सजाने के लिए

विधि

  1. छह इन्च का चौकोने केक टीन को अन्दर की ओर से थोडा मक्खन लगाएँ। डबल बोयलर में चॉकोलेट और मक्खन लगातार चलाते हुए पूरी तरह पिघलने दें। आँच पर से उतारें।
  2. उसमें कुटे बिस्किट, कन्डेनस्ड मिल्क और मेवे डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और तैयार किये केक टिन में डालें। रेफ्रिज़्रेटर में जमने के लिये रखें।
  3. केक टिन में से निकालें, वेजस में काटें, बदाम के स्लाइस से सजाएँ और ठंडा ठंडा परोसें।