वजाराम वेपुदु

सुरमई मछली से बना दक्षिण भारतीय व्यंजन.

New Update
वजाराम वेपुदु
मुख्य सामग्री सुरमई/ किंग फिश, हल्दी का पावडर
क्यूज़ीन गोअन
कोर्स स्नैक्स एंड स्टार्टर्स
तैयारी का समय १६-२० मिनट
खाना पकाने के समय ११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मसालेदार
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य मांसाहारी

सामग्री वजाराम वेपुदु

  • ८ सुरमई/ किंग फिश
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच हल्दी का पावडर
  • १ छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच जीरा पावडर
  • २ छोटे चम्मच धनिया पावडर
  • १ १/२(डेड़ छोटे चम्मच अदरक-लहसुन की पेस्ट
  • २ छोटे चम्मच नींबु का रस
  • स्वादानुसार नमक
  • २ छोटी चम्मच ऑइल
  • १२-१६ कड़ी पत्ते

विधि

  1. एक कटोरे में हलदी पावडर, लाल मिरच पावडर, जीरा पावडर, धनिया पावडर, अदरक-लहसुन की पेसट , नींबु का रस, नमक और दो छोटे चममीच तेल डालें और मिला लें।
  2. चार-पाँच कड़ी पत्ते काट कर इसमें डालें। मछली पर यह मिश्रण लगा लें और 10 मिनिट फ्रिज में मैरिनेट करने रखें।
  3. नौन-स्टिक पैन में तेल गरम करें। मछली के स्लाइस एक लेयर में इस में रखें। दोनों ओर से तलें। थोड़ी थोड़ी देर में पलट दें ताकि अच्छी तरह पक जाये।
  4. बाकी कड़ी पत्ते डालकर मछली को सुन्हरा होने तक पकाएँ। किचन पेपर पर निकालें और गरमागरम सर्व करें।