तिल और कढ़ी पत्ता राइस

स्वाद से भरपूर यह चावल तो किसी का भी दिल जीत लेगा.

New Update
तिल और कढ़ी पत्ता राइस
मुख्य सामग्री पके हुए चावल, सफेद तिल
क्यूज़ीन आंध्रा
कोर्स चावल
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय २६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री तिल और कढ़ी पत्ता राइस

  • ३ कप पके हुए चावल
  • २ बड़े चम्मच सफेद तिल सेका हुआ
  • २ बड़े चम्मच काले तिल सेका हुआ
  • १/२(आधा) कप कड़ी पत्ते
  • २ स्वास्थ्यवर्द्धक प्याज़
  • २ बड़े चम्मच ऑइल
  • २ छोटे चम्मच घी
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच हींग
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच राई
  • १ छोटा चम्मच चने की दाल
  • ३ हरी मिर्च
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच हल्दी का पावडर
  • स्वादानुसार नमक
  • २ छोटे चम्मच नींबु का रस
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच कुटी हुई कालीमिर्च

विधि

  1. प्याज़ काटें। लगभग सब कढ़ी पत्ते काटें। एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें, 1 छोटा चम्मच घी डालकर पिघलने दें। फिर उसमें हींग, राई और चना दाल डालकर भूनें जब तक दाल हल्का भुरा हो जाये।
  2. फिर प्याज़ डालकर भूनें जब तक प्याज़ हलके सुनहरे हो जाये। फिर बचे हुए अक्खे कढ़ी पत्ते, कटे हुए कढ़ी पत्ते डालें और 2 मिनिट और भूनें। हरि मिर्चों को काटकर पैन में डालें और मिलाएँ।
  3. अब हल्दी पावडर और चावल डालकर हल्का सा मिलाएँ। ¼ कप पानी छिड़कें और मिलाएँ। नमक, सफेद और काले तिल डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। नींबु का रस और कुटी काली मिर्च डालकर मिलाएँ। अन्त में बचा हुआ घी डालकर मिलाएँ और गरमागरम परोसें।