टेन्डर कोकोनट शिकंजी

गर्मियों के लिए आसान सा ड्रिंक – निंबु के रस और नारियल के मलाई और पानी से बनी शिकंजी

New Update
टेन्डर कोकोनट शिकंजी
मुख्य सामग्री हरा नारियल/ टेंडर कोकोनट, नारियल पानी
क्यूज़ीन पंजाबी
कोर्स पेय
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय ०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री टेन्डर कोकोनट शिकंजी

  • १ हरा नारियल/ टेंडर कोकोनट
  • २ कप नारियल पानी
  • १/२(आधा) छोटे चम्मच शिकंजी मसाला

विधि

  1. एक बाउल में कच्चे नारियल का पानी डालें।
  2. उसमें नींबु का रस निचोड़कर डालें, साथ में डालें शहद, नमक, काली मिर्च पावडर, शिकंजी मसाला और अच्छी तरह मिला लें।
  3. नारियल की मलाई निकालकर डालें।
  4. कच्चे नारियल में कुछ बरफ के कयूब्स डालें, फिर उसमें डालें शिकंजी और ठंडा-ठंडा परोसें।