टेन्डर कोकोनट आयसक्रीम

बनाने में आसान और स्वाद में लाजवाब

New Update
टेन्डर कोकोनट आयसक्रीम
मुख्य सामग्रीनारियल की मलाई, ठंडा दूध
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय१६-२० मिनट
खाना पकाने के समय२-२.३० घंटा
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री टेन्डर कोकोनट आयसक्रीम

  • १ कप नारियल की मलाई कटा हुआ
  • १ कप ठंडा दूध
  • १ कप ताज़ी क्रीम ठंडा किया हुआ
  • १ कप मिल्क पावडर
  • १/२(आधा) कप पिसी हुई चीनी

विधि

  1. एक ब्लेन्डर में दूध, ताज़ा क्रीम, मिल्क पावडर, पीसी चीनी और नारियल का गुदा डालकर अच्छी तरह पीसें।
  2. आयसक्रीम के कन्टेयनर में डालें और अच्छी तरह जमने तक फ्रीझ़ करें।
  3. परोंसे।