स्वीटकॉर्न एन्ड रोस्टेड कॅप्सिकम सूप

स्वीट कॉर्न और भूनी शिमला मिर्च का सूप

New Update
स्वीटकॉर्न एन्ड रोस्टेड कॅप्सिकम सूप
मुख्य सामग्री अमेरिकन मकई के दाने, हरी शिमला मिर्च
क्यूज़ीन मेक्सिकन
कोर्स सूप
तैयारी का समय 11-15 मिनट
खाना पकाने के समय 11-15 मिनट
सर्विंग्स 4
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री स्वीटकॉर्न एन्ड रोस्टेड कॅप्सिकम सूप

  • १ १/२ कप अमेरिकन मकई के दाने उबला हुआ
  • १ मध्यम आकार हरी शिमला मिर्च
  • १/२ कप दूध
  • २ बड़े चम्मच तेल
  • १ मध्यम आकार प्याज़ कटा हुआ
  • स्वादानुसार नमक
  • २ ताज़ी लाल मिर्च तिरछे स्लाइस में कटा हुआ / कटी हुई / कटे हुए
  • १ बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लावर/कॉर्नस्टार्च

विधि

  1. शिमला मिर्च को सीधा आँच पर रख कर भूनें जबतक वे हल्का सा जल जाए। फिर उसे बाउल में रखे पानी में डुबोकर उसे छिलें।
  2. बीज निकालें और मोटा मोटा काटें। कॉर्न और दूध को दरदरा पीसें। एक गहरे पैन में तेल गरम करें। उसमें प्याज़ डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
  3. फिर पीसा कॉर्न और एक कप पानी डाले। मिलाकर पकाएँ। फिर शिमला मिर्च डालकर मिलाएँ। फिर नमक, ताज़ी लाल मिर्चें डालकर धिमी आँच पर पकाएँ।
  4. कॉर्नफ्लावर को एक चौथाई कप पानी में मिलाकर सूप में डालें और मिलाएँ। तबतक पकाएँ जबतक सूप थोडा गाढा हो जाए। गरमागरम परोसें।