स्टिकी टॉफी पुडिंग

बेक्ड तारीख हलवा टोफ़ी चटनी के साथ सेवा.

New Update
स्टिकी टॉफी पुडिंग
मुख्य सामग्रीखजूर, अंडे
क्यूज़ीनअन्य
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय४१-५० मिनट
खाना पकाने के समय२१-२५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यमांसाहारी

सामग्री स्टिकी टॉफी पुडिंग

  • १ १/२(डेड़ कप खजूर कटा हुआ
  • ३ अंडे
  • १ कप चीनी
  • १ छोटा चम्मच खाने का सोडा/ मीठा सोडा

विधि

  1. ऑवन को 180° सेल्सियस तक गरम होने रख दें। सवा कप पानी एक गहरे नॉन स्टिक पैन मे उबलने रखें, उसमें खजूर डालें और नरम होने तक पकाएं।
  2. टॉफी सॉस बनाने के लिये एक दूसरे नॉन स्टिक पैन में मक्खन गरम कर लें, उसमें डालें ब्राउन शुगर, क्रीम और शहद और तबतक पकाएं जबतक शुगर पूरी तरह घुल जाए। आँच से हटाकर अलग रख दें।
  3. एक बाउल में मक्खन और चीनी को मिला लें। बेकिंग सोडा खजूर में डालकर मिला लें और आँच बुझा दें। ठंडा होने रख दें। दो अन्डों को तोड़कर मक्खन-चीनी के मिश्रण में डालकर मिला लें। वेनीला एसेन्स डालकर मिला लें।
  4. मैदा, बेकिंग पावडर और नमक को मिला लें, इस मिश्रण का आधा हिस्सा छानकर अन्डों में डालें और अच्छी तरह मिला लें। आधे खजूर डालें और मिला लें। मैदे का बचा हुआ मिश्रण छानकर डालें और मिला लें।
  5. बचे हुए खजूर डालें और मिला लें। बचा हुआ अन्डा तोड़कर डालें और फिर से अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को एक सिलिकॉन मोल्ड में डालें और गरम ओवन में रख कर 45 मिनिट तक बेक करें। ओवन से निकालकर स्लाइस कर लें, उनपर टॉफी सॉस डालें और गुनगुना गरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी4502
कार्बोहाइड्रेट789.5
प्रोटीन46.6
फैट128.4
फाइबर27.7