स्पाइसी ब्रेकफास्ट सीरियल मिक्स

मिले जुले सीरीयल से बना चेवड़ा

New Update
स्पाइसी ब्रेकफास्ट सीरियल मिक्स
मुख्य सामग्री हनी कोर्न फ्लेक्स, कॉर्नफ्लेक्स
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स नाश्ता
तैयारी का समय १६-२० मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद तीखा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री स्पाइसी ब्रेकफास्ट सीरियल मिक्स

  • १/२(आधा) कप हनी कोर्न फ्लेक्स
  • १/२(आधा) कप कॉर्नफ्लेक्स
  • १/२(आधा) कप टूटे हुए प्रेटज़ेल
  • १/२(आधा) कप ब्रोकन चॉक्लेट कोटेड राइस क्रिस्प्स
  • ३ बड़े चम्मच मक्खन
  • १ १/२(डेड़ छोटे चम्मच नमक
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच जीरा भुना हुआ
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच ओरेगैनो
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच लहसुन का पावडर
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच पिसी हुई चीनी
  • १ छोटा चम्मच टबॅस्को सॉस
  • २ बड़े चम्मच एशियन चिल्ली सॉस
  • ४ छोटे चम्मच वर्सेस्टरशाइर सॉस

विधि

  1. ओवन को 200 डिग्री सैंटिग्रेड तापमान पर गरम करने रखे।
    हनी क्रिस्पस, कोर्नफ्लेक्स, तोड़े हुए प्रेटज़ल और चौकलेट कोटेड राइस क्रिस्पस को एक कटोरे में डालकर मिला लें। माइक्रोवेव में मक्खन को पिघाल लें।
  2. दूसरे कटोरे में नमक, जीरा, ओरेगानो, गारलिक पावडर और पिसी हुई चीनी डालकर मिला लें। मक्खन में टोबास्को सौस, एशियन चिल्ली सौस और वूस्टरशियर सौस मिला लें।
  3. इस में नमक का सूखा मिश्रण मिला दें। इसका आधी मात्रा सीरियल के मिश्रण में मिला दें। फिर इसे बेकिंग ट्रे में फैला कर 8 मिनिट बेक करें।
  4. ट्रे को ओवन से निकालें और मिश्रण को एक कटोरे में ठंडा होने दें। रूम टैंम्प्रेचर पर सर्व करें।