सोया और धनिया लच्छा परांठा

सोया के स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर

New Update
सोया और धनिया लच्छा परांठा
मुख्य सामग्री सोया का आटा, Fresh coriander
क्यूज़ीन पंजाबी
कोर्स नाश्ता
तैयारी का समय १६-२० मिनट
खाना पकाने के समय ६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद नरम
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री सोया और धनिया लच्छा परांठा

  • १ कप सोया का आटा
  • १/२(आधा) कप Fresh coriander कटा हुआ
  • १ कप आटा
  • स्वादानुसार नमक
  • बड़े चम्मच घी
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर

विधि

  1. सोया का आटा, गेहुँ का आटा और नमक साथ में छानकर एक बाउल में डालें। उसमें एक बड़ा चम्मच घी डालकर उँगलियों से रगडें। हरा धनिया और लाल मिर्च पावडर डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। आवश्यकतानुसार पानी डालकर नरम लोई गूदें।
  2. लोई के चार भाग करें और उनके गोले बनाएँ। हर गोले को बेलकर पतली छह से सात इन्च की रोटी बनाएँ। रोटी पर एक छोटा चम्मच पिघला घी फैलाएँ और सूखा आटा छिडकें। चुन्नट बनाकर रोटी को मोडें और रोल करें। अपने हथेलियों के बीच हल्का सा दबाएँ और पाँच मिनट तक रखें।
  3. फिर बेलकर छह-इन्च के परांठे बनाएँ। एक नॉन स्टिक तवा गरम करें। उसपर परांठे रख कर मध्यम आँच पर दोनो तरफ से पकाएँ। थोडा घी डालें और पकाएँ जबतक दोनो तरफ से सुनहरे हो जाए। पराठों को हल्का सा मसलें और परतें अलग करें। चाट मसाला छिडकें और तुरन्त परोसें।