सैंडविच प्लैटर By Sanjeev Kapoor 13 Apr 2016 in रेसिपी कोर्स New Update मुख्य सामग्री ब्रेड लोफ, मक्खन क्यूज़ीन फ्यूज़न कोर्स नाश्ता तैयारी का समय ११-१५ मिनट खाना पकाने के समय १६-२० मिनट सर्विंग्स ४ स्वाद नरम खाना पकाने का स्तर मध्यम अन्य मांसाहारी सामग्री सैंडविच प्लैटर १ ब्रेड लोफ २ छोटे चम्मच मक्खन १ स्लाइस प्रोसेस्ड चीज़ १ स्लाइस चेडार चीज़ ओपन फेस सैंडविच विद वेजिटेबल्स् बनाने के लिये ४ छोटे चम्मच मक्खन १०-१२ ऐस्परैगस / शतावरी के टुकड़े, ब्लाँच करके रिफ्रेश किये हुये १ छोटा चम्मच मकई के दाने उबले हुये २-३ काले ऑलिव/ काले जैतून बीज निकाले हुये ४ घरकिन के स्लाइस स्वादानुसार नमक स्वादानुसार काली मिर्च कुटी हुई १५ ग्राम प्रोसेस्ड चीज़ क्लब सैंडविच बनाने के लिये १ हड्डी रहित चिकन ब्रेस्ट नमक और हर्बस् के साथ पकाया हुआ ४ बड़े चम्मच मेयोनेज़ ४ बड़े चम्मच मस्टर्ड सॉस २-३ आईसबर्ग लेटस के पत्ते ३ टमाटर १ स्लाइस प्रोसेस्ड चीज़ १ छोटा चम्मच ऑइल १ स्वास्थ्यवर्द्धक अंडा स्वादानुसार नमक स्वादानुसार काली मिर्च कुटी हुई #टमाटर #काले ऑलिव/ काले जैतून #टमाटर #काली मिर्च #चेडार चीज़ #मेयोनेज़ #हड्डी रहित चिकन ब्रेस्ट #ऐस्परैगस / शतावरी #हड्डी रहित चिकन ब्रेस्ट #मकई के दाने #ब्रेड लोफ #मकई के दाने #प्रोसेस्ड चीज़ #मकई के दाने #आईसबर्ग लेटस के पत्ते #kaalii-mirc #मक्खन #ttmaattr #anddaa #mkkhn #अंडा #मस्टर्ड सॉस #नमक #nmk Subscribe to our Newsletter! Be the first to get exclusive offers and the latest news Subscribe Now You May Also like Read the Next Article