साबुत मसूर खिचडी

साबुत मसूर और चावल को मसालों के साथ पकाकर बनी खिचडी.

New Update
साबुत मसूर खिचडी
मुख्य सामग्री साबुत मसूर, चावल
क्यूज़ीन पंजाबी
कोर्स चावल
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय ११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद नरम
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री साबुत मसूर खिचडी

  • १/२(आधा) कप साबुत मसूर
  • १ १/२(डेड़ कप चावल
  • ४ बड़े चम्मच घी
  • १ छोटा चम्मच जीरा
  • ५-६ काली मिर्च
  • २ लौंग
  • १ इन्च की डंडी दालचीनी
  • १ इन्च की डंडी अदरक बारीक कटा हुआ
  • २ हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच हल्दी का पावडर
  • स्वादानुसार नमक

विधि

  1. चावल और मसूर को साथ में 4 कप पानी में 10-15 मिनट तक भिगोएँ। छानकर रखें। एक गहरे नॉन स्टिक पैन में 2 बड़े चम्मच घी गरम करें, उसमें डालें ज़ीरा, काली मिर्चें, लौंग और दालचीनी डालें और महक आने तक भूनें।
  2. अब अदरक और हरी मिर्चें डालकर ½ मिनट तक भूनें। फिर डालें चावल और मसूर, हल्दी पावडर, नमक और 4 कप पानी। ढककर मध्यम आँच पर अच्छी तरह पका लें। खिचडि पर बची हुई घी डालें डालें और गरमागरम परोसें।