रोस्टेड फिश विद टोमाटो मिन्ट सालसा

मछली को मसालेदार ब्रेडक्रम्बस में लपेटकर ऑवन में पकाएँ और टमाटर और पुदिने के सालसा के साथ परोसें

New Update
रोस्टेड फिश विद टोमाटो मिन्ट सालसा
मुख्य सामग्रीहड्डी रहित बासा मछली , टमाटर
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सस्नैक्स एंड स्टार्टर्स
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री रोस्टेड फिश विद टोमाटो मिन्ट सालसा

  • हड्डी रहित बासा मछली
  • २ स्वास्थ्यवर्द्धक टमाटर (ज़्यादा पके हुए ) कटा हुआ
  • ताज़ा पुदीना
  • ८ बड़े चम्मच ब्रेड क्रम
  • २ छोटे चम्मच लाल मिर्च कुटा हुआ
  • स्वादानुसार काली मिर्च कुटा हुआ
  • स्वादानुसार समुद्री नमक
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच लेमन राइन्ड / नींबु की छाल घिसा हुआ
  • २ बड़े चम्मच नींबु का रस
  • बड़े चम्मच एक्स्ट्रा वरजिन ऑलिव आइल
  • १ छोटा चम्मच शहद

विधि

  1. ओवन को 200 डिग्री सेंटिग्रेड तक गरम करने रखें।
  2. एक बाउल में ब्रेड क्रम, 1 छोटा चम्मच क्रश्ड रेड चिल्ली, 1 छोटा चम्मच क्रश्ड काली मिर्च, समुद्री नमक, नींबु का छिलका, 2 छोटे चम्मच नींबु का रस और 1 छोटा चम्मच एक्सट्रा वरजिन ऑलिव ऑयल डालकर मिला लें।
  3. फिर 1 बड़ा चम्मच पानी डालकर मिला लें। समुद्री नमक और क्रश्ड काली मिर्च मछली के टुकड़ों पर छिड़कें और ऊपर से 1 छोटा चम्मच नींबु का रस डालें।
  4. एक बेकिंग ट्रे को 1 छोटा चम्मच एक्सट्रा वरजिन ऑलिव ऑयल से ग्रीज़ कर लें। मछली के टुकड़ों को ब्रेड क्रम के मिश्रण में लपेट लें और तैयार किए हुए ट्रे पर रखें।
  5. ऊपर से थोड़ा ब्रेड क्रम छिड़क कर हल्का सा दबा दें।
  6. मछली के हर टुकड़े पर 1 छोटा चम्मच एक्सट्रा वरजिन ऑलिव ऑयल डालें और ट्रे को गरम ओवन में रख कर 6-8 मिनिट तक बेक करें। पुदीने को दरदरा काटें।
  7. सालसा बनाने के लिए टमाटर को एक बाउल में रखें, उसमें डालें पुदीना, समुद्री नमक, क्रश्ड काली मिर्च, बचे हुए रेड चिल्ली, 1 बड़ा चम्मच नींबु का रस और 1¼ छोटे चम्मच एक्सट्रा वरजिन ऑलिव ऑयल डालें और मिला लें।
  8. शहद डालकर मिला कर कुछ देर रखें। रोस्ट किए हुए मछली के टुकड़ों को सर्विंग डिश पर रखें साथ में रखें सासला और तुरन्त परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी1995
कार्बोहाइड्रेट89.4
प्रोटीन137.2
फैट122.1