राइस आइसक्रीम

New Update
राइस आइसक्रीम
मुख्य सामग्रीब्राउन राइस , दूध
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय३.३०-४ घंटा
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री राइस आइसक्रीम

  • १ कप ब्राउन राइस एक घंटे के लिए भिगोया हुआ
  • १ दूध
  • १/४(एक चौथ छोटा चम्मच इलाइची का पावडर
  • ३/४ कप ब्राउन शुगर
  • १ वेनीला क्रीम

विधि

  1. ब्राउन चावल को पानी से निकालकर एक गहरे नॉन स्टिक पैन में रखें फिर उसमें दूध डालकर मिला लें और 5-8 मिनिट तक पका लें।
  2. अब डालें छोटी इलाइची पावडर और मिला लें। फिर डालें ब्राउन शुगर और मिला लें और तबतक पकाएं जबतक गाढ़ा होकर खीर जैसा बन जाए। एक बाउल में डालें और ठंडा होने रख दें।
  3. फिर उसमें आइसक्रीम डालकर अच्छी तरह मिला लें ताकि कोई गुठली ना रहे। फिर इस मिश्रण को एक सिलिकॉन मोल्ड मे डालकर डीप फ्रीज़र में 3-4 घन्टे तक सेट होने रख दें। फिर स्लाइस करके परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी3712
कार्बोहाइड्रेट513.5
प्रोटीन72.2
फैट152.8