लाल कद्दु का हलवा

रंगों में शानदार, स्वाद में अव्वल.

New Update
लाल कद्दु का हलवा
मुख्य सामग्रीलाल कद्दू/ भोपला, घी
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री लाल कद्दु का हलवा

  • १ किलोग्राम लाल कद्दू/ भोपला छीलकर घिसा हुआ
  • बड़े चम्मच घी
  • १/२(आधा) कप खोवा / मावा घिसा हुआ
  • ३ बड़े चम्मच चीनी
  • १० आलमंड/बादाम बारीक कटा हुआ
  • ५ काजू बारीक कटा हुआ
  • इलाइची का पावडर

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में 4 बड़े चम्मच घी गरम करें। लाल कद्दु को उसमें डालकर भूनें।
  2. खोआ और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और तब तक पकाएँ जब तक मिश्रण हलवा जैसा न हो जाए।
  3. फिर आँच कम करें और इलाइची पावडर डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। बाकी बचा हुआ घी एक दूसरे नॉन स्टिक में गरम करें। उसमें डालें बादाम और काजू और कम आँच पर भूनें।
  4. फिर हलवे को सर्विंग बाउल में डालकर, भूने हुए ड्राई फ्रूट्स से सजाकर परोसें।