रसगुल्ला फिरनी

रसगुल्ले से बना क्रीमी फिरनी.

New Update
रसगुल्ला फिरनी
मुख्य सामग्रीरसगुल्ले
क्यूज़ीनपंजाबी
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय१६-२० मिनट
खाना पकाने के समय२६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठा
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री रसगुल्ला फिरनी

  • ४० छोटा रसगुल्ले

विधि

  1. नौन स्टिक पैन में दूध गरम करें। चावल को थोड़े से पानी के साथ मोटा मोटा पीस कर दूध में पकाने लगें।
  2. इलाईची पावडर भी डाल दें। चावल पक जाने पर चीनी डालें और अच्छी तरह मिला लें।
  3. चार मिट्टी के कसोरे लें और हर एक में 10 रसगुल्ले रखें। इनके ऊपर फिरनी डालें। बादाम पिस्तों से सजाकर फ्रिज में रखें।ठंडी-ठंडी रसगुल्ला फिरनी सर्व करें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी1295
कार्बोहाइड्रेट92.3
प्रोटीन101.3
फैट51.1
फाइबर0.1