पम्पकिन विद कोकोनट मिल्क

कद्दु और नारियल के दूध की यह मिठाई - ज़रा चखके तो देखिये.

New Update
पम्पकिन विद कोकोनट मिल्क
मुख्य सामग्री लाल कद्दू/ भोपला, चीनी
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय ६-१० मिनट
खाना पकाने के समय ११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद खट्टा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री पम्पकिन विद कोकोनट मिल्क

  • ग्राम लाल कद्दू/ भोपला छीलकर घिसा हुआ
  • १/२(आधा) कप चीनी
  • २ बड़े चम्मच घी
  • १ १/२(डेड़ कप नारियल का दूध
  • १/४(एक चौथ कप तरबूज़ के बीज

विधि

  1. एक गहरे नॉन-स्टिक पैन में घी गरम कर लें। कद्दू डालकर 2-3 मिनिट तक भूनें।
  2. चीनी डालें और तब तक पकाएँ जब तक चीनी घुल जाये। एक कप नारियल का दूध डालकर पकाएँ।
  3. खरबूजे के बीज डालकर मिला लें। तब तक पकाएँ जब तक कद्दू पूरी तरह पका जाये।
  4. बचा हुआ नारियल का दूध डालें और मिला लें। गरमागरम परोसें।