प्रून एण्ड आलमंड जुगलबंदी

जैसा नाम वैसा ही मधुर मिलन.

New Update
प्रून एण्ड आलमंड जुगलबंदी
मुख्य सामग्रीप्रून्ज़ , आलमंड/बादाम
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय६-१० मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठे और खट्टे
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री प्रून एण्ड आलमंड जुगलबंदी

  • १६ प्रून्ज़ उबालकर छिला हुआ
  • १६ आलमंड/बादाम

विधि

  1. प्रून एण्ड आलमंड जुगलबंदी बनाने के लिए सबसे पहले प्रूंस को हलके् हाथ से दबाकर ज़रा सा लमबाजई में फैला दें।
  2. हर एक के अंदर एक-एक बादाम भर दें। प्रून एण्ड आलमंड जुगलबंदी सरव करने के लिए तैयार।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी216
कार्बोहाइड्रेट14.4
प्रोटीन4.0
फैट2.7
फाइबर0.1