पावर पैक्ड जूस

जैसा नाम वैसा ही जूस, थके शरीर में दम लायें

New Update
पावर पैक्ड जूस
मुख्य सामग्री गाजर, अदरक
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स पेय
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय ०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मीठा
खाना पकाने का स्तर
अन्य शाकाहारी

सामग्री पावर पैक्ड जूस

  • १ स्वास्थ्यवर्द्धक गाजर
  • अदरक
  • ६ टिन्ड पाइनेपल
  • १ मिलीलीटर पाइनेपल जूस
  • स्वादानुसार क्रशड आईस / कुटी हुई बर्फ
  • ४ बड़े चम्मच शहद
  • १ नींबू गोल स्लाइस में कटा हुआ
  • पुदीने के पत्ते

विधि

  1. गाजर को छोटे क्यूब्ज़ में काटें। अदरक को स्लाइस करें। पाईनेपल को भी काट लें, कुछ सजाने के लिये रखें और बचे हुए ब्लैंडर जार में डालें।
  2. गाजर, अदरक और पाईनेपल जूस डालकर ब्लैंड करें। बर्फ और शहद डालें और फिर ब्लैंड करें।
  3. स्टेम्ड ग्लास में डालें, उनके किनारों पर नींबु और पाईनेपल के टुकडों से सजाएँ, ऊपर पुदिने के पत्ते रखें और तुरन्त परोसें।