पायनेप्पल पेनकेक

अन्नानस पर पेनकेक का घोल फैलाकर पकाएँ और परोसें शहद और मेवों के साथ.

New Update
पायनेप्पल पेनकेक
मुख्य सामग्रीपाइनेपल स्लाइस, आलमंड/बादाम
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री पायनेप्पल पेनकेक

  • २ टिन पाइनेपल स्लाइस
  • १०-१२ आलमंड/बादाम
  • १०-१२ काजू
  • १५-२० पिस्ते
  • १ कप मैदा
  • १ चुटकी खाने का सोडा/ मीठा सोडा
  • १ चुटकी जयफल का पावडर
  • १ कप दूध
  • १ छोटा चम्मच मक्खन
  • १ बड़ा चमचा चीनी
  • २ बड़े चम्मच शहद

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन मे काजू, बदाम और पीस्ता सूखा भुनें।
  2. एक बाउल में मैदा, खाने का सोडा और जायफल पावडर छानकर डालें, उसमें दूध डालें और अच्छी तरह फेंट लें ताकि कोई गुठली ना रहे।
  3. काजू, बदाम और पीस्ता दरदरा पीसकर एक दूसरे बाउल में डालें। पायनेप्पल स्लाइसों को बीच में से काटकर दो स्लाइस करें।
  4. क नॉन स्टिक पैन में मक्खन गरम करके उसमें थोडा चीनी डालें और घुल जाने दें।
  5. उस पर एक पायनेप्पल स्लाइस रखें और पकाएँ जबतक निचला भाग पक कर सुनहरा हो जाए।
  6. पलटें और दुसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक पकने दें। आँच को धीमी करें, और पायनेप्पल स्लाइस पर मैदा का घोल डालें और फैला दें।
  7. ढक कर पकाएँ। पलटकर दूसरी और से भी पकाएँ।
  8. सर्विंग प्लेट पर रखें, थोडा शहद छिडकें, कुछ मेवे छिडकें और गरमागरम परोसें।