पाइनेप्पल गुवावा ज्यूस

अन्नानस और अमरूद पुदिने के पत्तों के साथ पीसकर मिलाएँ काला नमक और चीनी के साथ और परोसें ठंडा ठंडा.

New Update
पाइनेप्पल गुवावा ज्यूस
मुख्य सामग्री पाइनेपल/अनानास, अमरूद
क्यूज़ीन दिल्ली
कोर्स पेय
तैयारी का समय 11-15 मिनट
खाना पकाने के समय 0-5 मिनट
सर्विंग्स 4
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री पाइनेप्पल गुवावा ज्यूस

  • १/२ पाइनेपल/अनानास
  • २ अमरूद
  • २५-३0 ताज़े पुदीने के पत्ते सजाने के लिए
  • १२-१५ आईस क्यूब्ज
  • १ बड़ा चमचा काला नमक
  • ३ बड़ा चमचा चीनी
  • स्वाद के लिए नमक
  • १ नींबु का रस
  • नींबु के स्लाइस

विधि

  1. अन्नानस को मोटा मोटा काटकर मिक्सर जार में डालें।
  2. अमरूद के बीज निकालकर मोटा मोटा काटें और मिक्सर जार में डालें।
  3. फिर उसमें डालें पुदिना, आईस क्यूब्स, काला नमक, चीनी, नमक और नींबू का रस और आवश्यकतानुसार बिसलेरी पानी डालकर बारीक प्यूरी बनाएँ।
  4. इस मिश्रण को लम्बे ग्लासों में उडेलकर नींबू के स्लाइस और पुदिने के पत्तों से सजाकर ठंडा ठंडा परोसें।