पेठे की सब्ज़ी

पेठे और कच्चे आम नारियल के मसाले के साथ

New Update
पेठे की सब्ज़ी
मुख्य सामग्री सफेद कद्दू
क्यूज़ीन मुम्बई
कोर्स मुख्य कोर्स शाकाहारी
तैयारी का समय ६-१० मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद नरम
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री पेठे की सब्ज़ी

  • ५०० ग्राम सफेद कद्दू

विधि

  1. एक गहरे नॉन-स्टिक पैन में दो से तीन कप पानी उबालें।
  2. पेठे के बीज निकाल डालें, उसे छीलें और फिर एक इन्च के टुकड़े काटें। इन्हें उबलते हुए पानी में डालें। साथ में डालें नमक, हल्दी पावडर और लाल मिर्च पावडर।
  3. ढक्कन लगाएं और पकाएं। नारियल, जीरा और एक चौथाई कप पानी को पीस कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पके हुए पेठे में डालें।
  4. ढक्कन लगा कर 5 मिनिट तक पकाएं। एक नॉन-स्टिक तड़का पैन गरम करे और इसमें डालें तेल। अब डालें राई और कड़ी पत्ते।
  5. पेठे को तड़का लगाएं और ढक्कन लगा दें। कुछ सेकेंड ढक्कन बंद ही रखें। फिर इसे खोलें और गरमागरम पेठे की सब्ज़ी परोसें।