पीनट बट्टर ऍन्ड बनाना सॅन्डविच

पीनट बट्टर और केलों के साथ बने ये सॅन्डविचबच्चों को बहुत ही अच्छा लगेगा

New Update
पीनट बट्टर ऍन्ड बनाना सॅन्डविच
मुख्य सामग्री ब्राउन ब्रेड स्लाइस, पीनट बटर
क्यूज़ीन मैडिटेरियन
कोर्स नाश्ता
तैयारी का समय ०-५ मिनट
खाना पकाने के समय ६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री पीनट बट्टर ऍन्ड बनाना सॅन्डविच

  • ८ ब्राउन ब्रेड स्लाइस
  • १/२(आधा) कप पीनट बटर
  • २ पके हुए केले
  • ८ छोटे चम्मच ब्राउन शुगर
  • १२ छोटे चम्मच मक्खन
  • १/४(एक चौथ कप चॉकलेट चिप्स

विधि

  1. पीनट बट्टर कोएक बाउल में डालकर माय्क्रोवेव में 30 सेकन्ड रख कर पिघालें। ब्राउन ब्रेड स्लाइसो को टोस्टर में डालकर हल्का टोस्ट करें। केलों को छिलकर स्लाइस करें।
  2. ब्रेड स्लाइसों कोटोस्टर मे सेनिकालकर हर स्लाइ पर 1छोटा चम्मच मक्खन लगाएँ और वापस एक मिनट तक टोस्ट करें।
  3. फिर उन्हें टोस्टर से निकालकर उनपर थोडा पिघला पीनट बट्टर फैलाएँ, फिर 4 टोस्ट पर केले के स्लाइस रखें, उनके उपर कुछ ब्राउन शुगर छिडकें, उसके उपर कुछ चॉकोलेट चिप्स रखें। हर टोस्ट पर बचे चार टोस्ट रखें।
  4. अब इन सॅन्डविचों पर 1 छोटा चम्मच मक्खन फैलाएँ।
  5. एक बार में दो दो सॅन्डविच ग्रिलर में रख कर दोनो तरफ से सुनहरे और करारे होने तक ग्रिल करें। सभी सॅन्डविचों को आधा करे, सर्विंग प्लेट पर रखें और तुरन्त परोसें।