पीच ब्रुले

पीच कस्टर्ड करारे कैरामल क्रस्ट के साथ

New Update
पीच ब्रुले
मुख्य सामग्री आड़ु
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय १-२दिन
खाना पकाने के समय ०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वाद तीखा
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री पीच ब्रुले

  • २ आड़ु टिन्ड

विधि

  1. पीच को काट कर एक चौप्पर जार में डालें, उसमें दही का चक्का डालकर पीस लें।
  2. शौट ग्लासेस में ¾ तक भरें। हर ग्लास में से ऊपर 1 छोटा चम्मच ब्राउन शुगर डालें।
  3. ग्लासेस को क्लिंग फिल्म से ढककर रेफ्रिजरेटर में 1 दिन तक ठंडा होने रख दें। तब तक चीनी घुलकर दही के मिश्रण को मीठा बना देगा। ठंडा परोसें।