पास्ता इंडियन स्टाइल

भारतीय ढंग में बना हुआ चीज़ी पास्ता

New Update
पास्ता इंडियन स्टाइल
मुख्य सामग्रीपास्ता
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सनूडल्स और पास्ता
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादमीठे और खट्टे
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री पास्ता इंडियन स्टाइल

  • २०० ग्राम पास्ता उबला हुआ

विधि

  1. हरी मिर्च और प्याज़ को मोटा मोटा काटकर चौपर में डालें और बारीक चौप कर लें।
    एक नौन स्टिक पैन में एक्स्ट्रा वर्जिन औलिव आइल गरम करें।
  2. उसमें हरी मिर्च और प्याज़ डालकर 1-2 मिनिट तक भून लें। फिर इसमें टोमाटो कौनकास, टोमाटो कैचप डालें और मिला लें और भूनते रहिए। इसमें डालें अमेरिकन कोर्न और पेस्तो सौस और मिला लें।
  3. फिर डालें पास्ता और मिला लें। अब डालें मस्टर्ड सौस, क्रीम, पारमेज़ान चीज़ और थोड़ा सा नमक और अच्छी तरह से मिला लें। बेसिल के पत्तों से सजाकर गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी492
कार्बोहाइड्रेट50.03
प्रोटीन10.47
फैट28.75
फाइबर1.22