ऑरेन्ज ऐन्ड मैन्गो चटनी ऑन कॉर्न चिप्स

खट्टी मीठी संतरा और आम की चटनी करारे कॉर्न चिप्स के साथ परोसें.

New Update
ऑरेन्ज ऐन्ड मैन्गो चटनी ऑन कॉर्न चिप्स
मुख्य सामग्रीसंतरे की फाड़ियाँ, आम
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सनाश्ता
तैयारी का समय१६-२० मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री ऑरेन्ज ऐन्ड मैन्गो चटनी ऑन कॉर्न चिप्स

  • १ कप संतरे की फाड़ियाँ
  • १ कप आम चौकोर में कटा हुआ
  • २ छोटे चम्मच साबुत सूखा धनिया
  • १ तल ने के लिए जीरा
  • दालचीनी
  • स्वादानुसार नमक
  • ३ ताज़ी लाल मिर्च
  • १/२(आधा) कप चीनी
  • २ छोटे चम्मच बाल्स्मिक विनेगर/सिरका
  • स्वादानुसार मकई के चिप्स

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन गरम करके उसमें आम और संतरा डालकर हल्का मसलते हुए पकाएँ।
  2. एक दूसरे नॉन स्टिक पैन में साबुत धनिया और जीरा डालकर सूखा भूने। आम-संतरे के मिश्रण में दालचीनीऔर नमक डालें।
  3. ताज़े लाल मिर्चों को बारीक काट कर पैन में डालें और पकने दें। भूने मसालों को ठंडा करके कूट लें। अब पैन में चीनी डालें और अच्छी तरह मिला लें। फिर बाल्स्मिक विनेगर डालकर मिला लें। कुटा हुआ मसाला छिड़कें।
  4. कॉर्न चिप्स को सर्विंग प्लेट पर रखें, उनपर थोड़ी चटनी डालेंऔर बची हुई चटनी एक बाउल में रखें। बाउल में रखी चटनी के साथ तुरन्त परोसें।