ओट्स विद ड्राईफ्रूट्स इन मिल्क

ओट्स, खुबानी, प्रून्स और बादाम दूध में पकाये हुए.

New Update
ओट्स विद ड्राईफ्रूट्स इन मिल्क
मुख्य सामग्रीओट्स , दूध
क्यूज़ीनफ्यूज़न
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय६-१० मिनट
खाना पकाने के समय१६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री ओट्स विद ड्राईफ्रूट्स इन मिल्क

  • १ १/२(डेड़ कप ओट्स
  • कप दूध
  • ५-६ गोल्डन अप्रीकौट
  • १/४(एक चौथ कप प्रून्ज़
  • ८-१० आलमंड/बादाम
  • ४ बड़ा चमचा चीनी

विधि

  1. एक गहरे नॉन स्टिक पैन में 2 कप पानी गरम कर लें। उसमें ओट्स और 2 कप दूध डालें और पकने दें। अपरिकोट, प्रून्स और बादाम काट लें और ओट्स में डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  2. थोड़ा और दूध डालकर मिला लें। चीनी डालकर मिला लें। चाहें तो चीनी अलग से परोसें। गरमागरम परोसें।