ऑटमील के लड्डू

ये पौष्टिक लड्डू बने हैं ऑट्स और गुड़ के साथ

New Update
ऑटमील के लड्डू
मुख्य सामग्रीरोल्ड ओट्स , सफेद तिल
क्यूज़ीनअन्य
कोर्सडेसर्ट
तैयारी का समय६-१० मिनट
खाना पकाने के समय२६-३० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री ऑटमील के लड्डू

  • १ कप रोल्ड ओट्स
  • २-३ बड़ा चमचा सफेद तिल
  • २ बड़ा चमचा बारीक कटे पीस्ते और बदाम
  • ३ बड़ा चमचा घी
  • १ छोटा चम्मच इलाइची का पावडर
  • १ कप गुड़
  • १ कप खोवा / मावा

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में तिल सूखा भूनें जबतक वे हल्का भूरे हो जाए। फिर ऑट्स डालाकर धिमी आँच पर 4-5 मिनट तक लगातार चलाते हुए भूनें।
  2. फिर पीस्ते और बदाम डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। घी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और 2-3 मिनट तक भूनें। छोटी इलायची पावडरऔर गुड़ डालकर पकाएँ जबतक गुड़ पिघल जाए।
  3. 2-3 बड़े चम्मच पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। फिर खोआ डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और पकाएँ जबतक खोआ पिघल जाए। मिश्रण को एक बाउल में डालें और 2-3 मिनट तक ठंडा होने दें।
  4. फिर उनके लड्डू बनाएँ। लड्डूओं को सर्विंग प्लेट पर रख कर तुरन्त परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी2972
कार्बोहाइड्रेट361.2
प्रोटीन73.7
फैट136.7