नारंगी पुलाव

ऑरेन्ज ज्यूस, ऑरेन्ज स्क्वॉश, केसर, देसी घी और चावल से बनी यह लाजवाब मीठी डिश

New Update
नारंगी पुलाव
मुख्य सामग्री ऑरेन्ज जूस / संतरे का रस, ऑरेन्ज स्कवश
क्यूज़ीन महाराष्ट्रियन
कोर्स चावल
तैयारी का समय ६-१० मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद मसालेदार
खाना पकाने का स्तर
अन्य शाकाहारी

सामग्री नारंगी पुलाव

  • १ १/२(डेड़ कप ऑरेन्ज जूस / संतरे का रस
  • १/२(आधा) कप ऑरेन्ज स्कवश
  • १ १/२(डेड़ कप बासमती चावल भिगोया हुआ / भिगा हुआ / भिगी हुई
  • १/४(एक चौथ कप देसी घी
  • २ इन्च की डंडी दालचीनी
  • ३-४ छोटी इलाइची
  • ७-८ लौंग
  • ३-४ डंडियाँ केसर
  • १/४(एक चौथ कप चीनी

विधि

  1. राइस कुकर को कुक मोड पर रखें और घी डालकर गरम करें।उसमें डालें दालचीनी, इलायची, लौंग और महक आने तक भूनें। अब चावल डालकर 3-4 मिनट तक, हल्के से चलाते हुए, भूनें। फिर डालें संतरे का रस ओर केसर और मिला लें।ढक कर लगभग पूरी तरह पकने दें। ऑरेन्ज स्क्वाश, ½ कप पानी और चीनी डालकर हल्का सा मिला लें। ढक कर पूरी तरह पकने दें।
  2. गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 1812
कार्बोहाइड्रेट 21
प्रोटीन 316.1
फैट 51.8