नमक अजवाइन का पराठा

ये पराठे बनाने में आसान, खाने में स्वादिष्ट और पाचन के लिए लाभदायक - और क्या चाहिए

New Update
नमक अजवाइन का पराठा
मुख्य सामग्रीWhole wheat flour (atta) + for dusting, नमक
क्यूज़ीनपंजाबी
कोर्सब्रेड
तैयारी का समय१६-२० मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री नमक अजवाइन का पराठा

  • ३ कप Whole wheat flour (atta) + for dusting
  • स्वादानुसार नमक
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच अजवाइन ,कुटा हुआ
  • स्वादानुसार घी

विधि

  1. आटा, नमक और गेहूँ मिला लें, फिर उसमें दो बड़े चम्मच घी डालकर मिला लें। आवश्यकतानुसार पानी डालकर नरम लोई बनालें।
  2. गीले कपड़े से ढक कर पन्रा बह से बीस मिनिट तक रहने दें। लोई के बारह हिस्से बना लें, हर हिस्से को बेलकर मोटी रोटी बना लें।
  3. हर रोटी पर थोड़ी घी लगाएँ और मोड़कर आधा कर लें फिर एकबार और मोड़कर त्रिकोन बना लें। फिर हर त्रिकोन को बेलकर पराठे बना लें।
  4. नॉन स्टिक तवा गरम कर लें, उसपर एक एक करके पराठे पकने के लिए रखें। पलट लें, थोड़ा घी लगाएँ, फिर से पलट लें और थोड़ा और घी लगाएँ और पलटते हुए तबतक पकाएँ जबतक पराठे अच्छी तरह पक जाएँ और सुनहरे हो जाएँ।
  5. ताज़ी दही और अपने पसन्द का आचार के साथ गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी552.25
कार्बोहाइड्रेट78
प्रोटीन13.5
फैट20.65
फाइबर2.1