मफ्फिन ऑमलेट

अन्डों को मिलाएँ नमक, काली मिर्च पावडर, प्याज़ और ऑलिव के साथ और उन्हे मफिन मौल्डस में डले शिमला मिर्चों के उपर डालें और बेक करें.

New Update
मफ्फिन ऑमलेट
मुख्य सामग्री अंडे, लाल शिमला मिर्च
क्यूज़ीन अमेरिकन
कोर्स डेसर्ट
तैयारी का समय १६-२० मिनट
खाना पकाने के समय १६-२० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य मांसाहारी

सामग्री मफ्फिन ऑमलेट

  • ५ अंडे
  • १/४(एक चौथ लाल शिमला मिर्च
  • १/४(एक चौथ पीली शिमला मिर्च
  • १/४(एक चौथ हरी शिमला मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार कालीमिर्च पावडर
  • १ स्वास्थ्यवर्द्धक प्याज़ कटा हुआ
  • ३-४ काले ऑलिव/ काले जैतून सलाइस किया हुआ
  • २ पिक्ल्ड हालापीनो सलाइस किया हुआ
  • १ कप चीज़ घिसा हुआ
  • ८ बड़े चम्मच एक्स्ट्रा वरजिन ऑलिव आइल

विधि

  1. ओवन को 180 डिग्रीसेंटिग्रेडतक गरम होने रखें। 3 रंग के शिमला मिर्चों को चॉपर में दरदरा काटें।8 मफ्फिन मोल्ड एक बेकिंग ट्रे पर रखें। हर मोल्ड में कुछ कटा हुआ शिमला मिर्च डालें।
  2. एक बाउल में अन्डे तोड़कर डालें, उसमें नमक, काली मिर्च पावडर, प्याज़ और ऑलिव डालकर फेंटें। हर मोल्ड में अन्डे का मिश्रण डालें। ऊपर कुछ हालापीनो के स्लाइस और चीज़ डालें।
  3. थोड़ाएक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव आइल छिड़कें। ट्रे को गरम ओवन में रखें और जमने तक बेक करें। मोल्ड में से निकालकर गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 1207
कार्बोहाइड्रेट 59.1
प्रोटीन 21.7
फैट 98