मिन्टी चॉकोलेट शेक

New Update
मिन्टी चॉकोलेट शेक
मुख्य सामग्रीपेपरमिंट केंडी केन, चॉकलेट सौस
क्यूज़ीनअमेरिकन
कोर्सपेय
तैयारी का समय11-15 मिनट
खाना पकाने के समय0-5 मिनट
सर्विंग्स4
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तर
अन्यशाकाहारी

सामग्री मिन्टी चॉकोलेट शेक

  • २0 पेपरमिंट केंडी केन
  • ८ बड़ा चम्मच चॉकलेट सौस
  • १ कप ठंडा दूध
  • ६ कप वेनीला क्रीम

विधि

  1. एक ब्लेन्डर जार में मिनट कॅन्डिज़ और दूध डालकर ब्लेन्ड करें जबतक कॅन्डिज़ पूरी तरह मसल जाए।
  2. फिर वॅनिल्ला आयसक्रीम, चॉकोलेट सॉस डालें और फिर से ब्लेन्ड करें ताकि सबकुछ अच्छी तरह मिल जाए।
  3. लम्बे ग्लासों में डालें और ठंडा ठंडा परोसें।