मेलन इन वाइट वाइन सिरप

मसलों के साथ पका कर बना व्हाइट वाइन सीरप के साथ परोसे खरबूज़ के क्यूब्स

New Update
मेलन इन वाइट वाइन सिरप
मुख्य सामग्री खरबूज़ा, वाइट वाइन
क्यूज़ीन फ्यूज़न
कोर्स पेय
तैयारी का समय १६-२० मिनट
खाना पकाने के समय ६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद Select Taste
खाना पकाने का स्तर निम्न
अन्य शाकाहारी

सामग्री मेलन इन वाइट वाइन सिरप

  • १ खरबूज़ा
  • २ कप वाइट वाइन
  • ४ छोटी इलाइची
  • १ फूलचक्री
  • लौंग
  • दालचीनी
  • २ तेज पत्ते
  • ८-१० शुगरफ्री
  • १ नींबू
  • १२ ताज़ी चेरी

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में वाइट वाइन गरम कर लें।
  2. उसमें डालें छोटीइलाइची, फूल चक्री, लौंग, दालचीनी, तेज पत्ते और ½ कप पानी और 3-4 मिनिट तक उबलने दें।
  3. इसमें शुगर फ्री नैच्युरा के बूंदे डालें और मिला लें। नींबु का छिलका निकालकर डालें। आँच बुझा दें और मिश्रण को एक बाउल में निकालकर ठंडा होने दें।
  4. खरबूज़े के क्यूब्स को 4 स्टेम्ड ग्लासों में डालें, अभी बनाया वाइन सिरप उनपर डालें। हर ग्लास को 3 ताज़ी चेरी से सजाएँ और परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 478
कार्बोहाइड्रेट 2.6
प्रोटीन 31.3
फैट 1.5
फाइबर Vitamin C