मीठो लोलो

सिन्धियों के खास पेशकश - गेहुँ के आटे से बनी मीठी चपाती

New Update
मीठो लोलो
मुख्य सामग्री आटा, चीनी
क्यूज़ीन महाराष्ट्रियन
कोर्स ब्रेड
तैयारी का समय ११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय ६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वाद नरम
खाना पकाने का स्तर मध्यम
अन्य शाकाहारी

सामग्री मीठो लोलो

  • ३ कप आटा
  • १ कप चीनी
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच इलाइची का पावडर

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में 1 कप पानी गरम कर लें और उसमें डालें चीनी और उसे घोल लें। एक चौथाई छोटा चम्मच छोटी इलाइची पावडर डालें और चाशनी बना लें।
  2. आटे को एक बाउल में रखें और उसमें डालें ¼ छोटा चम्मच छोटी इलाइची पावडर। फिर चीनी की चाशनी डालकर सख्त लोइ गूंध लें। आप चाहें तो चाशनी में गुड़ भी डाल सकते हैं।
  3. लोई के नींबु के आकार के गोले बना लें। एक नॉन स्टिक तवा गरम कर लें। गोलों को बेल कर थोड़ी मोटी रोटियाँ बना लें फिर इन्हे तवे पर धीमी आँच पर सेंक लें।
  4. पलटकर तबतक सेंके जबतक दोनो तरफ से समान पक कर सुनहरा हो जाए। गरमागरम या गुनगुना परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी 2534
कार्बोहाइड्रेट 54.4
प्रोटीन 562.3
फैट 7.6
फाइबर 22