मीठा पोहा By Sanjeev Kapoor 23 Mar 2015 in रेसिपी कोर्स New Update मुख्य सामग्री गुड़, चीनी क्यूज़ीन गुजराती कोर्स नाश्ता तैयारी का समय ११-१५ मिनट खाना पकाने के समय १६-२० मिनट सर्विंग्स ४ स्वाद मीठा खाना पकाने का स्तर मध्यम अन्य शाकाहारी सामग्री मीठा पोहा २ १/४ बड़े चम्मच गुड़ घिसा हुआ ३ बड़े चम्मच चीनी १ कप पोहा १ १/२(डेड़ बड़े चम्मच घी ८-१० काजू दो हिस्सों में कटा हुआ २ बड़े चम्मच किशमिश थोड़ी सी पंकड़ियाँ केसर १/२(आधा) छोटा चम्मच इलाइची का पावडर विधि एक नॉन स्टिक पैन में घी गरम कर लें, उसमें डालें काजू और किशमिश और 2 मिनिट तक भूनें। घी से निकालकर एक बाउल में रखें। केसर को ½ कप पानी में डालकर माइक्रोवेव में 1 मिनिट तक गरम करें। पैन में बचे हुए घी में पोहा डालकर 2-3 मिनिट तक भूनें। अब केसर वाला पानी डालकर आधा पका लें। चीनी डालकर मिला लेँ। छोटी इलाइची पावडर डालकर मिला लें और 2-3 मिनिट तक पका लें। अब गुड़ डालकर हल्के हाथ से मिला लें और पूरी तरह पका लें। भूनें हुए काजू-किशमिश में से कुछ अलग रख लें, बचे हुए पोहे के साथ मिला लें। अच्छी तरह मिलाकर 1 मिनिट तक पकाएँ। अलग रखे हुए काजू-किशमिश से सजाकर गरमागरम परोसें। न्यूट्रिशन इन्फो कैलोरी 1523 कार्बोहाइड्रेट 15.9 प्रोटीन 261.1 फैट 28.2 #चीनी #केसर #किशमिश #पोहा #गुड़ #घी #काजू #ciinii #ghii #kaajuu #kishmish Subscribe to our Newsletter! Be the first to get exclusive offers and the latest news Subscribe Now You May Also like Read the Next Article