मावा बर्फी

यह बर्फी इतनी स्वादिष्ट है कि इन्हे खतम करने में एक पल भी नही लगेगा

New Update
मुख्य सामग्रीखोवा / मावा, चीनी
क्यूज़ीनराजस्थानी
कोर्समिठाई
तैयारी का समय51-60 मिनट
खाना पकाने के समय41-50 मिनट
सर्विंग्स4
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री मावा बर्फी

  • ३७५ ग्राम खोवा / मावा
  • १/२ कप चीनी
  • १ छोटी चम्मच लिक्विड ग्लुकोस
  • चुटकी इलाईची का पावडर

विधि

  1. खोया और चीनी साथ में एक बड़े से नॉन स्टिक कढ़ाई में धीमी आँच पर लगातार चलाते हुए पकाएँ जब तक चीनी पूरी तरह घुल जाए और खोया पिघलने लगे।
  2. फिर इसमें लिक्विड ग्लूकोज़ डालकर लगातार चलाते हुए बीस मिनिट तक पकाते रहें जब तक मिश्रण गाढ़ा होकर कढ़ाई के किनारे छोड़ने लगे। अब छोटी इलाइची पावडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  3. अब इस मिश्रण को आठ इन्च x साढ़े पाँच इन्च के घी लगे अल्यूमिनियम ट्रे पर फैलाएँ। ठंडा होने दें और जमने दें। फिर चौकोर या डायमन्ड आकार के टुकड़े काटें और परोसें।
  4. मात्रा: 400 ग्राम