मसाला खिचिया पापड़

घी और चटनियों से टॉप किए हुए और सेंके हुए खिचीया पापड़

New Update
मुख्य सामग्रीखिचीया पापड़, हरी चटनी
क्यूज़ीनगुजराती
कोर्सस्नैक्स एंड स्टार्टर्स
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय६-१० मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री मसाला खिचिया पापड़

  • ८ खिचीया पापड़
  • ४ बड़े चम्मच हरी चटनी
  • ८ छोटे चम्मच घी
  • २ बड़े चम्मच चाट मसाला

विधि

  1. खिचिया पापड़ को गैस पर सेक लें। एक छोटा चम्मच घी लगायें, फिर चटनी और चाट मसाला छिड़कें।
  2. तुरन्त सर्व करे।