मकई की खिचड़ी

खिचड़ी का नया अंदाज़.

New Update
मुख्य सामग्रीमकई के दाने, चावल
क्यूज़ीनराजस्थानी
कोर्सचावल
तैयारी का समय३१-४० मिनट
खाना पकाने के समय३१-४० मिनट
सर्विंग्स
स्वादनरम
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री मकई की खिचड़ी

  • १ कप मकई के दाने
  • १ १/२(डेड़ कप चावल भिगोया हुआ
  • २ बड़े चम्मच नींबु का रस
  • ३ बड़े चम्मच घी
  • १ छोटा चम्मच जीरा
  • चुटकी हींग
  • २ अदरक बारीक कटा हुआ
  • हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  • १/२(आधा) छोटा चम्मच हल्दी का पावडर
  • स्वादानुसार नमक
  • २ बड़े चम्मच ताज़ा हरा धनिया कटा हुआ

विधि

  1. मकई को पानी में नींबु के रस के साथ गल जाने तक पकाएँ और फिर पानी निथार कर अलग से रख लें।
  2. कढ़ाई में घी गरम करके जीरा डालें। जब वह रंग बदलने लगे तो हींग, अदरक, हरी मिर्च और हल्दी मिलाएँ और दो से तीन मिनिट पकाएँ।
  3. इसमें उबली मकई और 3 ½ कप पानी डाल कर उबाल लाएँ। चावल और नमक मिला कर खिचड़ी बन जाने तक पकाएँ। हरे धनिये से सजा कर दही, पापड़ और अचार के साथ परोसें।