लेमन ऐन्ड फ्रेश टरमरिक पिकल

तीखा और चटपटा निंबु और ताज़े हल्दी से बना आचार.

New Update
लेमन ऐन्ड फ्रेश टरमरिक पिकल
मुख्य सामग्रीनींबु, ताज़ी हल्दी
क्यूज़ीनमहाराष्ट्रियन
कोर्सअचार जाम चटनी
तैयारी का समय१०-१५ घंटा
खाना पकाने के समय०-५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरनिम्न
अन्यशाकाहारी

सामग्री लेमन ऐन्ड फ्रेश टरमरिक पिकल

  • ५०० ग्राम नींबु
  • २५० ग्राम ताज़ी हल्दी छिला हुआ
  • ३ १/२ छोटे चम्मच नमक

विधि

  1. हर नींबु के 8 समान टुकड़े काटें। नमक लगाकर 10-12 घन्टों तक मैरिनेट होने रख दें।
  2. हल्दी के पतले-पतले स्लाइस काट लें और नींबु के साथ मिला लें। अब डालें लाल मिर्च पावडर, राई का कुरिया, राई का पावडर, मेथी दानों का पावडर, कसूरी मेथी का पावडर और अच्छी तरह मिला लें।
  3. हल्दी पावडर डालकर मिला लें। अब डालें तिल का तेल और फिर से अच्छी तरह मिला लें। आचार के जार में डालें और कुछ दिन तक रहने दें फिर परोसें ।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी3085
कार्बोहाइड्रेट24.7
प्रोटीन233.7
फैट225.1