लाल माट की सब्ज़ी

लाल माट की एक सब्ज़ी जो स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है

New Update
लाल माट की सब्ज़ी
मुख्य सामग्रीअमारंथ, चवली के पत्ते
क्यूज़ीनकश्मीरी
कोर्समुख्य कोर्स शाकाहारी
तैयारी का समय११-१५ मिनट
खाना पकाने के समय११-१५ मिनट
सर्विंग्स
स्वादSelect Taste
खाना पकाने का स्तरमध्यम
अन्यशाकाहारी

सामग्री लाल माट की सब्ज़ी

  • १ बन्च अमारंथ कटा हुआ
  • १ बन्च चवली के पत्ते
  • २ बड़े चम्मच ऑइल
  • १ स्वास्थ्यवर्द्धक प्याज़ बारीक कटा हुआ
  • ३-४ कलियाँ लहसुन बारीक कटा हुआ
  • २ हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  • स्वादानुसार नमक
  • १ छोटा चम्मच काले तिल

विधि

  1. एक नॉन स्टिक पैन में घी गरम कर लें, उसमें डालें हींग, राई, उड़द दाल और लाल माट।
  2. नमक डालकर मिला लें और 3-4 मिनिट तक पकाएँ।
  3. ¾ (तीन चौथाई) कप पानी डालकर मिला लें और 4-5 मिनिट तक और पकाएँ।
  4. गरमागरम परोसें।

न्यूट्रिशन इन्फो

कैलोरी505
कार्बोहाइड्रेट17.7
प्रोटीन 33.5
फैट32.8